बड़े दिग्गज नेताओ को टक्कर दे सकते है यशवंत निषाद जैसे ही दिग्गज नेताओ को पता चला की निषाद भी जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्यासी के रूप मे खड़े हो सकते है वही खरसिया छेत्र मे खलबली मच चुकी है,वही यशवंत निषाद ने अपना झंडा गाड़ते हुए पत्रकरो से जिला पंचायत चुनाव को लेकर कहा, जिला पंचायत चुनाव लड़ने को तैयार है यशवंत निषाद और साथ ही कहा खरसिया क्षेत्र क्र 8 (खरसिया 2) से लड़ सकता हूं चुनाव . क्षेत्र की जनता से मेरा आत्मीय संबंध है. यशवंत निषाद ने कहा विधानसभा चुनाव मे मुझे जीत नहीं मिला लेकिन जनता ने भरपूर समर्थन दिया है और उनके इस समर्थन को अपना असशीर्वाद मानते हुए फिर से मै जिला पंचायत सदस्य पद हेतु जनता के बीच आऊंगा और उनसे हमेशा की तरह उनका आशीर्वाद लेकर इस पद के लिए चुनाव लड़ूंगा .
यशवंत निषाद ने हाल ही मे विधानसभा चुनाव लड़ा जिसमे जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिला।
एक तरफ जहा खरसिया को कांग्रेस का गड़ माना जाता है वही दूसरी तरफ लोग युवा नेता के रूप यशवंत निषाद को बहुत प्यार दुलार देते है ।