Khabar Chhattisgarh

कुत्ते के मुंह में था नवजात, देखकर सहम गए लोग

बिलासपुर। सिरगिट्टी के नयापारा स्थित तालाब में किसी ने नवजात का शव फेंक दिया। इधर कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। सिरगिट्टी टीआइ विजय चौधरी ने बताया कि नयापारा पानी टंकी के पास स्थित तालाब की ओर गए थे। इसी दौरान लोगों ने देखा कि कुत्ते कपड़े में लिपटे नवजात के शव को नोच रहे थे। लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाया।इसके बाद घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। इस पर टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नवजात के शव को चीरघर भेजकर पीएम कराया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर नवजात के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। टीआइ ने बताया कि पहले मानव भ्रूण होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। डाक्टरों ने बताया कि नवजात पूरी तरह विकसित था और समय पर प्रसव हुआ है। इसके आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh