Khabar Chhattisgarh

गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

महासमुंद। महासमुंद के पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रावास अधीक्षिका ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा। फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। छात्रा ने अपने कमरे की छत पर बने हुए हुक पर दुपट्टे से फांसी लगाई है। छात्रावास जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मचेवा में स्थित है। जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय छात्रा चांदनी महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। चांदनी 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में रहती थी। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। पिता की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, तीन महीने पहले छात्रावास में रहने आई थी। ज्यादातर बीमार और बाकी छात्राओं से दूर ही रहती थी। छात्रा करीब डेढ़ महीने बाद 7 नवंबर को अपने घर पटेवा से छात्रावास लौटी थी। इसके बाद 9 नवंबर को फिर घर चली गई थी। फिर 11 नवंबर को लौटी थी। छात्रावास अधीक्षिका चित्रलेखा खांडे ने दैनिक भास्कर को बताया कि बुधवार दोपहर वो खाना खाने घर चली गईं थी। इसी बीच छात्रावास से फोन आया। छात्राओं ने बताया कि कोई घटना हो गई है। मौके पर पहुंची तो चांदनी हुक से लटकी हुई थी। वहीं एसडीओपी मंजूलता बाज ने बताया कि जांच की जा रही है। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh