Khabar Chhattisgarh

राइस मिल पर मारा गया छापा, 3 ट्रक चावल जब्त

जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राइस मिल में बीती रात 6 विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान आंध्रप्रदेश का सरकारी चावल भी राइस मिल से जब्त किया गया है। इस कार्रवाई से अन्य जगहों में हडक़ंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बहुत दिनों से विभाग को जानकारी मिल रही थी कि स्थित नारायण राइस मिल में पीडीएस का चावल उपयोग करने के साथ ही उसकी मिलिंग की जा रही है। सूचना के बाद से लगातार विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा नजर बनाए हुए रखे थे। बीती रात अचानक से टीम ने नारायण राइस मिल में छापा मार दिया। इस दौरान टीम को 3 ट्रकों में चावल मिला। इन चावलों में आंध्रप्रदेश में उपयोग होने वाली पीडीएस चावल भी बरामद किया गया, साथ ही 1650 जूट और प्लास्टिक के खाली बोरे भी बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि इस राइस मिल के माध्यम से अवैध चावल को खपाने का काम किया जा रहा था, इसके अलावा इस मामले को न सिर्फ चावल तस्करी से जोड़ा जा रहा है, बल्कि मिलिंग के काले कारोबार से भी जोड़ा जा रहा है। इस मामले में जांच शुरु कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh