Khabar Chhattisgarh

दो घरों से गहने समेत नकदी पार, डॉग स्क्वॉड न पकड़ सके इसलिए घरों में फेका हल्दी पाउडर

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बनारी में एक चाल में बने चार घरों में अज्ञात चोरों ने धावा बोला है। जिसमें दो घरों से सोने चांदी के जेवर करीबन 6 लाख और 1 लाख नगदी रकम की चोरी की गई है। सभी लोग दीपावली पर्व मानने को अपने -अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे। घर के अंदर हल्दी पाउडर को फेका गया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना। 


मिली जानकारी के अनुसार एक चाल में 4 घर बने हुए हैं,सभी लोग 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व मानने को लेकर अपने अपने गांव गए हुए थे। वहीं हरिशंकर धीवर बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव राछा भाटा नवागढ़ गया हुआ था। पूरे घर में ताला लगा हुआ था घर के अंदर अलमारी में सोने का हार, दो जोड़ी कान के झुमके,चांदी के जेवर जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए होगी, और नगदी 1 लाख रुपए रखे हुए थे। घर के सामने का दरवाजा टूटा हुआ था,घर के चारों तरफ हल्दी पाउडर फेका गया है। 

इसी प्रकार से कन्हैया लाल कश्यप के घर में सोने चांदी के जेवर करीबन 60 हजार रुपए ओर नगदी रकम 15 हजार रुपए की चोरी की गई है। वही दो अन्य घरों में चोरी के लिए घुसे थे मगर कुछ नहीं मिला।


घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई है। सायबर टीम भी आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की खोज बीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh