Khabar Chhattisgarh

साप्ताहिक बाजार में जवानों पर नक्सली हमला, लूट ले गए हथियार

सुकमा। सुकमा जिले के जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने ड्यूटी में तैनात दो जवानों पर हमला कर उनके हथियार लूट लिए हैं. दोनों जवानों का इलाज किया जा रहा है.जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह उस समय हुई जब जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में जवान अपनी नियमित ड्यूटी निभा रहे थे.

नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने इस हमले को अंजाम दिया है. इस हमले के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई, और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. फिलहाल, घायल जवानों का जगरगुंडा अस्पताल में इलाज जारी है.

घायल जवानों के नाम करतम देवा और सोढ़ी कन्ना हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नक्सलियों ने दोनों जवानों से हथियार भी लूट लिए हैं, जिसमें एक AK-47, एक SLR और गोलाबारूद शामिल है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh