Khabar Chhattisgarh

श्री श्री 1008 सार्वजनिक महाकाली पूजा में रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया जी का हुआ आगमन एवं माता जी का दर्शन करते हुये मेला का लिए आनंद

चपले की महाकाली पूजा जो कई वर्षो से चली आ रही है जहा लाखो की भीड़ में तीन दिन का यह विराट मेला का जो अनेक प्रकार के झूला मीनाबाजार मिठाई व अच्छे सुसज्जित दुकानों से मन को मोह लेती है। जिसे आस पास ही नहीं कई जिला से मेला देखनें आते हैं यही सब कार्यक्रम में राजनेताओ का आगमन में चार चाँद लग जाते है हर दिन में कोई न कोई नेताओ का आगमन से कार्यक्रम में जान आ जाती है वैसे ही रायगढ़ जिला के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया जी का आगमन हुआ साथ में खरसिया छाया विधायक महेश साहू जी युवाओ में ऊर्जा भरने वाले खरसिया के प्रखर नेता कमल गर्ग जी,साथ में खरसिया नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल जी चपले मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल जी,सूपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल जी महामंत्री उनके साथी,जिला पि.वर्ग.महामंत्री सनत नायक जी जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल जी महामंत्री खेम साहू मनोज राठौर दिनेश पटैल लक्ष्मी पटेल लाभों साहू काली समिति के अध्यक्ष खेमलाल पटैल जी शोभानायक जी मनहरण पटेल नूतन डनसेना,समस्त समिति के सदस्य गण एवं मेला देखने आये लाखो दर्शक गण की उपस्तिथि रही जिसमे सम्बोधन में सांसद जी नी सभी को अपना अभिवादन करते हुए माता काली को प्रणाम कर सभी को दीपावली एवं भव्य मेला का शुभकामनाये देते हुए माँ काली के पावन चरणों में समिति के लिए सुचारू व्यवस्था हेतु सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा भी किये । जिसे सुन कर सांसद के पहले फंड पाने से समिती के गणमान्य और आस पास के लोग बहुत ही हर्षित हुए है और माँ काली समिति के तरफ से मंडल अध्यक्ष् पुरषोत्तम पटेल जी ने सांसद जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माँ काली की जयकारा से सभा समाप्ति की घोषणा किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh