Khabar Chhattisgarh

रोटावेटर में फंसकर नाबालिक की हुई मौत...



धरमजयगढ़ । इस वक्त धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां खेत में जोताई करने के दौरान ट्रेक्टर के रोटाबेटर में फंसकर एक नाबालिक की मौत हो गई है, आपको बता दें घटना दुर्गापुर कॉलोनी का है जहां बताया जा रहा है कि खेत जोताई करते समय नाबालिग रोटाबेटर के ऊपर बैठा था और अचानक नाबालिग रोटाबेटर के अंदर घूस गया और उसकी मौत हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh