Khabar Chhattisgarh

सवारियों से भरी बस ट्रक से टकराई, कई यात्री घायल

केशकाल: बस्तर जाने वाले लोगों के लिए इन दिनों केशकाल घाट मुसीबत का सबब बना हुआ है। दरअसल केशकाल घाट की हालत खस्ता होने के चलते यहां आए दिन जाम जैसी स्थिति बन जाती है। इतना ही नहीं आए दिन यहां हादसे के चलते भी घंटों जाम लगता है। आज भी नेशनल हाइवे 30 पर केशकाल घाट में एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दो यात्रियों की हालत नाजुक है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह केशकाल घाट में दर्दनाक हादसा हो गया। बताया गया कि यात्री बस और सामने से आ रही ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल घायल मरीजों का उपचार लगातार जारी है। बता दें कि केशकाल घाट की स्थिति बदतर है। इस घाट के करीब 10 मोड़ की साढ़े 4 किमी की सड़कें अधिकतर जगह से उखड़ चुकी है। यही वजह है कि ओवर लोडेड ट्रक, ट्रॉली आए दिन बेकाबू होकर पलट जाते हैं। इस घाट में महीने में 10 से ज्यादा बार जाम भी लगता है। जिसका सीधा नुकसान राहगीरों को उठाना पड़ता है। हालात को देखते हुए केशकाल घाट से 15 दिनों तक आवाजाही बंद कर दी गई है। बताया जा रहा हे कि 10 नवंबर से घाट में सड़क निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है जो 25 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को परिवर्तित मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh