Khabar Chhattisgarh

जरूरतमंदों को मिलेगा पक्का मकान

 


| रायगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सृजन सभाकक्ष में हुआ। केंद्र एवं राज्य की इस महत्वपूर्ण योजना से जरूरतमंदों को खुद का पक्का मकान बनाने के सपना साकार होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जानकी काटजू थी। विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी, एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया, रमेश भगत, विकास ठेठवार, पार्षद सुभाष पांडेय, रंजना पटेल, पदुम लाल प्रजा उपस्थित थे। महापौर जानकी काटजू ने कहा कि जिनके भी कच्चे मकान हैं, वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निगम क्षेत्र अंतर्गत ऐसे सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजना का लाभ उठाने और अपने पक्के मकान के सपने को सच करने की अपील की। कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठाते हुए अपने पक्के घर निर्माण करने की अपील की। कार्यक्रम में बोईरदादर निवासी हितग्राही राजकुमार मिश्रा का ऑनलाइन फॉर्म भरा गया। फार्म पूर्णता प्रमाण पत्र मेयर काटजू, कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं अतिथियों ने हितग्राही मिश्रा को दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिध, अधिकारी व अन्य। यूनिफाइड पोर्टल से घर बैठे कर सकते हैं पेपर अपलोड कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 2.0 में यूनिफाइड पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इसमें हितग्राहियों को सबसे बड़ी सुविधा दी गई है कि वे घर बैठे ही ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। मोर जमीन मोर आवास के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेजों में 31 अगस्त 2024 के पूर्व हितग्राही संबंधित निकाय क्षेत्र में निवासी होना जरूरी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh