रायगढ़ जिले में एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने आज 13 सूत्रीय मांग को लेकर बाईक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा हैं।
रायगढ़ जिले में एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने आज 13 सूत्रीय मांग को लेकर बाईक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा हैं। मांग पूरी नही होनें की स्थिति में ग्रामीणों ने आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने की भी चेतावनी दी है। कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ निजी कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) टपरंगा के बैनर तले समस्त प्रभावित ग्राम वासियों की ओर से आम मार्ग में चल रही कोयला एवं फ्लाईएस माल वाहकों से हो रही अव्यवस्था अशान्ति और बढ़ते हुए दुर्घटनाएँ हो रही समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर उन्हें एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया, जिससे संघ एवं क्षेत्रवासियों में अशान्ति व्याप्त है।
ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों ने कहा कि आगामी 15 दिवस के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान करें अन्यस्था वे धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने को बाध्य होगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन, जिला प्रशासन के अलावा कंपनी प्रबंधन पर होगी
बाइक रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन।
ग्रामीणों ने कहा कि अपनी मांग के संबंध में उन्होंने 27 सितंबर को ज्ञापन सौंपा था और 30 दिवस के अंदर मांग पूरी नही होनें पर बाईक रैली निकालकर प्रदर्शन करने की बात कही गई थी। जिसके तहत आज तमनार क्षेत्र के ग्राम धौराभांठा टपरंगा चैक से खुरूसलेंगा, जमडांड, हमीरपुर, पालीघाट, बोईरदादर, सिग्नल चैक, मरीन ड्राईव होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पुनः कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
