Khabar Chhattisgarh

CG में कालेज की छात्रा की संदिग्ध मौत, मिला सुसाइड नोट लिखा था *** ने हमें मार डाला.....

कोरबा। कोरबा में एक कॉलेज छात्रा ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। घर पर पड़े एक बैग के अंदर से सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर लिखा है मंजीत ने मुझे मार डाला,सॉरी मंजीत। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सिलियारी भांटा गांव की रहने वाली BA फर्स्ट ईयर की छात्रा पूजा पटेल के मां-पिता और भाई काम पर गए हुए थे। इस बीच पड़ोसियों ने घर वालों को मामले की जानकारी दी। घर वाले मौके पर पहुंचे तो पूजा जमीन पर बेसुध पड़ी थी। घर वाले तत्काल उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे पूजा को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि पूछताछ में सामने आया है कि सुसाइड से पहले एक नकाबपोश युवक पूजा से मिलने पहुंचा था। ये युवक कुछ देर बाद घर का दरवाजा बंद कर मौके से फरार हो गया। ऐसे में पूरे मामले की जांच हत्या के एंगल से भी की जा रही है। पूजा के घर से एक काला बैग भी मिला है। इसके अंदर से सुसाइड नोट के अलावा चाकू, मफलर और ज्वेलरी का एक बॉक्स मिला है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh