Khabar Chhattisgarh

दोस्तों से कहता था आत्महत्या करने पर कैसा लगता है':रायगढ़ के डैम में मिली युवक की लाश, दो दिन से था लापता,सुसाइड की आशंका

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पाकुट डैम में एक युवक का शव मिला है। वो दो दिन से लापता था। अपने दोस्तों से आत्महत्या करने पर कैसा लगता है पूछता था। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, कुर्रा निवासी 17 वर्षीय नीलेश नायक 3 नवंबर को घर से निकला और रात तक वापस नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने लैलूंगा थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। तभी लोगों से जानकारी मिली कि वह लैलूंगा के खम्हार डैम के जांभर में पाकुट डैम की ओर जाता देखा गया है।

पुलिस जब डैम पहुंची तो यहां उसकी बाइक और चप्पल मिली। जिसके बाद आशंका जताई गई कि वह डैम में डूब गया है। लैलूंगा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को डैम में रेस्क्यू शुरू किया।

सुबह डैम के किनारे मिला शव

रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका। सुबह फिर से SDRF की टीम डैम में रेस्क्यू करने उतरी और करीब 10 बजे उसका शव किनारे मिला। जिसे बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया है।

दोस्तों से आत्महत्या की बातें शेयर करता था

बताया जा रहा है कि, पूछताछ में यह पता चला कि वह अपने दोस्तों से आत्महत्या करने से कैसा लगता है, यह सवाल कर रहा था। जिसके बाद संभावना यह भी जताई जा रही है कि उसने सुसाइड किया है। हालांकि युवक के मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

इस मामले में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े ने बताया कि, शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं है। मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद उसकी मौत का खुलासा हो सकेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh