Khabar Chhattisgarh

डायल 112 के ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ किया दुष्कर्म

कोरबा । कोरबा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डायल 112 के ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल आरोपियों की पतासाजी शुरू की गयी।

जानकारी के मुताबिक गैंगरेप की ये वारदात कोरबा के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में डायल 112 वाहन में तैनात चालक अपने साथियों के साथ बांकी स्थित एसईसीएल के एक मकान में पहुंचा था। यहां आरोपियों ने एक युवती को लाने के बाद उसके साथ हैवानियत करते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि गैंगरेप की वारदात में 112 वाहन का चालक के साथ ही उसके 4 अन्य साथी भी शामिल थे, जो कि युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। घटना के बाद किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और उसने घरवालों को बताया। जिसके बाद परिजन इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना में डायल 112 के चालक के शामिल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जहां पीड़ित लड़की को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में लाया गया। वहीं सिविल लाइन थाने में इस मामले में अपराध दर्ज किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक गैंगरेप की वारदात में शामिल 5 आरोपियों में 2 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं 3 अन्य अब भी फरार बताये जा रहे है। पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। ( 5 में से 2 गिरफ्तार...पुलिस विभाग में हड़कंप )

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh