छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के पहले दिन बॉलीवुड सिंगर शान ने अपने सुपरहिट गानों से फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब शान स्टेज पर परफॉर्मेंस भूल गए। दरअसल शान मंच पर फेमस छत्तीसगढ़ी सॉन्ग छुनुर छुनुर पैरी बाजे पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी वे बीच में गाना भूल गए। इस बीच मंच पर सीएम साय पहुंचे तो उन्होंने कहा..सर गड़बड़ हो गई, इसके बाद फिर से उन्होंने पूरा गाना गया।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव...मंच पर गाना भूल गए शान:छुनुर-छुनुर पैरी गा रहे थे, सीएम साय से कहा- गड़बड़ हो गई.. फिर से गाया गाना
byKhabar Chhattisgarh
-
0