Khabar Chhattisgarh

स्कूल में सोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद महिला टीचर की बढ़ी परेशानियां

बिलासपुर। सरकारी स्कूल के क्लास रूम में सोने वाली टीचर को धमकी भरे कॉल किए जा रहे हैं। उससे पैसों की डिमांड की जा रही है। फोन करने वाला खुद को मंत्रालय का अफसर बताकर 25 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है, वरना सस्पेंड करने की चेतावनी दी। अब स्कूल की हेडमास्टर ने सीपत थाने में शिकायत की है। दरअसल, एक सप्ताह पहले मस्तूरी ब्लॉक के बरेली के प्राइमरी स्कूल की टीचर रामेश्वरी कैवर्त्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वो क्लास रूम में सो रही थी। टीचर वीडियो बनाने वाले को कह रही थी कि, मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। सुबह से तबीयत ठीक नहीं है, पता नहीं मौसम की वजह से हाथ-पैर में दर्द हो रहा है। टीचर युवक को वीडियो बनाने से भी रोकती दिख रही है। 
वहीं, क्लास रूम में टीचर के सोने के वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारी को टीचर ने अपना मेडिकल रिपोर्ट और बयान दिया है। हेडमास्टर लक्ष्मी माल्या ने भी अपने बयान में बताया है कि, टीचर की तबीयत खराब थी। लंच के दौरान आराम कर रही थीं। एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल का कहना है कि, साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के लोग कई तरीके से ठगी करते हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद साइबर ठगों ने हेडमास्टर और टीचर को कॉल किया होगा। जिन नंबर से कॉल किया गया है, उसकी तकनीकी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh