छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिजली विभाग में ठेकेदार के अंदर काम करने वाले मीटर रीडर्स परेशान हैं। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कार्यपालन अभियंता को आवेदन सौंपा है। इसके साथ ही कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग है कि द्विपक्षीय बैठक कर समस्या का निराकरण किया जाए।
बुधवार को स्पाॅट बिलिंग और मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कार्मचारी महासंघ के पदाधिकारी व कर्मचारी बिजली विभाग पहुंचे। उन्होंने यहां अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए और मीटर रिडर्स कर्मचारियों ने कार्यपालन अभियंता के नाम आवेदन सौंपा।
कर्मचारियों ने बताया कि जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। इसके लग जाने के बाद विभाग में मीटर रीडर्स लोगों को कोई काम नहीं रहेगा और इतने साल काम करने के बाद अब वे कहां जाएंगे। जिसे लेकर मीटर रीडर्स नाराज हैं और अब वे विभाग में किसी भी काम में समायोजन करने की मांग कर रहे हैं।
1 नवंबर से काम किया बंद
मीटर रीडर्स संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा पहले भी विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी थी, लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में 1 नवंबर से जिले के सभी मीटर रीडर्स सांकेतिक रूप से काम बंद कर दिया, लेकिन इसके बाद भी इनकी मांग पूरी नहीं हो सकी। जिससे बुधवार से सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
किसी भी काम में करे समायोजन
मीटर रीडर्स संघ के अध्यक्ष गजानंद यादव ने बताया कि जिले में 147 मीटर रीडर्स हैं और कोई 15 तो कोई 20 सालों से मीटर रीडिंग का काम कर रहा है। स्मार्ट मीटर अब लग जाएगा तो विभाग में इनका कोई काम नहीं रहेगा। ऐसे में इतने साल काम करने के बाद अब कहां जाएगा। उनका कहना है कि विभाग में ही किसी भी काम में इन्हें समायोजन करे। ताकि मीटर रीडर्स की समस्या दूर हो सके।
