Khabar Chhattisgarh

क्रांतिनगर में खेल रहे थे जुआ, रसूखदार जुआरियों से 3.45 लाख जब्त

एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि तारबाहर क्षेत्र के क्रांतिनगर स्थित मकान में जुआ चल रहा है। इस पर एसीसीयू की टीम ने तारबाहर पुलिस के साथ मौके पर दबिश दी।

बिलासपुर। एसीसीयूऔर तारबाहर पुलिस की टीम ने क्रांति नगर स्थित मकान में चल रहे जुए के फड़ में दबिश दी। पुलिस ने मकान में जुआ खेल रहे 18 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें रसूखदार जुआरी भी शामिल हैं। आरोपितों से तीन लाख 45 हजार रुपये जब्त किया गया है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि तारबाहर क्षेत्र के क्रांतिनगर स्थित मकान में जुआ चल रहा है। इस पर एसीसीयू की टीम ने तारबाहर पुलिस के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मकान मालिक समेत जुआ खेल रहे 18 युवकों को पकड़ लिया। मकान में जुआरियों के लिए शराब और खाने की भी व्यवस्था थी। पुलिस ने जुए के फड़ से तीन लाख 45 हजार रुपये जब्त किया है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

पेशेवर जुआरी, सट्टे में भी जुड़े तार

पकड़े गए युवकों में कई युवक पहले भी जुए के मामले में पकड़े गए हैं। दो युवकों के खिलाफ हाल में ही कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। देवांश मूर्ति और आयुष अग्रवाल दोनों मुख्य खाईवाल हैं। दोनों आइपीएल और आनलाइन सट्टा खिलाते हैं। इन आरोपितों के खिलाफ पुलिस कई बार कार्रवाई भी कर चुकी है। डेढ़ माह पहले कोतवाली पुलिस ने जुआ पकड़ा था। इसमें आयुष अग्रवाल उर्फ आशु पकड़ाया था। इसके साथ ही दो युवकों का नाम आनलाइन सट्टे में भी आया है। इसके कारण पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh