Khabar Chhattisgarh

आपके पास सबूत है? मंत्री भड़क गए पत्रकारों पर

रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कल बलौदाबाजार में पत्रकारों पर मानहानि या केस दर्ज करने की धमकी दी। वे विभाग के किसी अधिकारी द्वारा हर माह 4 हजार रूपए वसूलने संबंधी प्रश्न पर भड़क गए। जिला स्तरीय राज्योत्सव में शामिल होने गए मंत्री से न्यूज चैनलों के संवाददाताओं ने पूछा कि आपने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि एक माह में झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी? जो अब तक नहीं हुई। इस पर जायसवाल ने धमकी दी कि आप सबूत दिखाइए अन्यथा आपके ऊपर भी मानहानि का केस करेंगे।

News Source : jantaserishta.com

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh