रायगढ़ || जिले के कई विद्यालयों में कई वर्षों से अंगद की पांव के तरह एक ही प्राचार्य जमे हुए हैं साथ ही कई व्याख्याता और शिक्षक भी एक ही विद्यालय में वर्षों से जमे हुए हैं ।
खरसिया और लैलूंगा विकासखंड में कई ऐसे स्कूल भी हैं जहां के प्राचार्य 15 से 16 वर्षों तक एक ही विद्यालय में पदस्थ हैं साथ ही व्याख्याता भी अपने शुरुआती दिनों से ही एक ही स्कूल पर पैर जमाए बैठे हैं ।
कई ऐसे स्कूल भी हैं जहां शिक्षक अपने मूल निवास ग्राम के ही स्कूलों में वर्षों से पदस्थ हैं ।
अब सवाल ये उठता है कि किसके संरक्षण में या किस से सांठ गांठ कर ये शिक्षक एक ही स्कूल में पदस्थ हैं और आखिर क्यों इनका कहीं तबादला नहीं होता , आखिर कौन इनको एक ही स्थान में जमे रहने में संरक्षण दे रहा ये बड़ा सवाल है ।