Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ में दिव्यांग हितग्राही को सरपंच ने पीटा:राशन दुकान में चावल वितरण के दौरान हुआ विवाद, दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध दर्ज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिव्यांग हितग्राही जब राशन दुकान चावल लेने पहुंचा, तो सरपंच ने उसकी पिटाई कर दी। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद दोनों ही पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज किया है


जानकारी के मुताबिक ग्राम जरेकेला का सरपंच राधेश्याम पैंकरा राशन दुकान का संचालन करता है।  विद्यानंद चौधरी (45), जो कि बचपन से पैरों से दिव्यांग है, वह अपने छोटे भाई अशोक चौधरी के साथ चावल लेने राशन दुकान गया था।

विद्यानंद ने राधेश्याम पैंकरा से पिछले महीने फिंगर प्रिंट लगवाने के बाद चावल नहीं दिए जाने से नवंबर में दो माह का चावल देने की बात कही। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इससे वहां रखे चावल निकालने के बर्तन से सरपंच राधेश्याम पैंकरा दिव्यांग से मारपीट करने लगा।

जिसे देख उसके छोटे भाई अशोक ने बीच-बचाव किया। किसी तरह मामला शांत हुआ, इसके बाद दिव्यांग तमनार थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चावल वितरण की बात पर हुआ था विवाद।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिव्यांग हितग्राही जब राशन दुकान चावल लेने पहुंचा, तो सरपंच ने उसकी पिटाई कर दी। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद दोनों ही पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम जरेकेला का सरपंच राधेश्याम पैंकरा राशन दुकान का संचालन करता है। बुधवार को विद्यानंद चौधरी (45), जो कि बचपन से पैरों से दिव्यांग है, वह अपने छोटे भाई अशोक चौधरी के साथ चावल लेने राशन दुकान गया था।

विद्यानंद ने राधेश्याम पैंकरा से पिछले महीने फिंगर प्रिंट लगवाने के बाद चावल नहीं दिए जाने से नवंबर में दो माह का चावल देने की बात कही। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इससे वहां रखे चावल निकालने के बर्तन से सरपंच राधेश्याम पैंकरा दिव्यांग से मारपीट करने लगा।

जिसे देख उसके छोटे भाई अशोक ने बीच-बचाव किया। किसी तरह मामला शांत हुआ, इसके बाद दिव्यांग तमनार थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है

घटना के बाद दिव्यांग हितग्राही रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंचा,सरपंच ने भी लिखाई रिपोर्ट

घटना के बाद सरपंच राधेश्याम पैंकरा भी थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि राधेश्याम ने शिकायत दर्ज कराई कि दिव्यांग होने का फायदा उठाकर चावल वितरण को लेकर दिव्यांग ने विवाद किया था। उसके भाई ने पास पड़े ईंट से मारपीट की। विद्यानंद चौधरी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

मामले की जांच की जा रही

इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ने बताया कि चावल वितरण को लेकर घटना घटित हुई है। दोनों ही पक्षों ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले में पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल, मामले में जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh