Khabar Chhattisgarh

मां की ममता शर्मसार, पुलिस कर रही जांच

केशकाल: एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहीगांव में सड़क के किनारे ग्रामीणों को एक अज्ञात नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला है। ग्रामीण राहगीरों ने बच्चे को देखते ही तत्काल बहीगांव अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना मिलते ही केशकाल बीएमओ व पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस सम्बंध में बीएमओ डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि, ग्रामीणों के द्वारा शाम तकरीबन 7 बजे बच्चे को अस्पताल लाया गया था। उसकी स्वास्थ्य जांच की गई, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। बच्चे की आयु अंदाजन 20-25 दिन है। उसके पास पडडे थैले में नैपकिन, डाइपर, दूध पाउडर और दूध की बोतल भी मिली है। हमने पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग को सूचना दे दी है। बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल भेजा जा रहा है। वहां बच्चे से सम्बंधित अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं केशकाल पुलिस ने भी बताया कि नवजात बच्चे की सूचना मिलते ही बहिगांव अस्पताल पहुँचे है, अज्ञात परिजन बकायदा बच्चे के पास पानी, दूध पॉवडर, डायपर छोड़ कर गए, पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही परिजनों का पता लगा लेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh