Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला



सूरजपुर। सूरजपुर जिले के धरमपुर में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान वन कर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हुआ है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. घटना धरमपुर वन परिक्षेत्र की है, जहां सड़क किनारे कुछ ग्रामीणों ने लगभग तीन एकड़ वन भूमि पर खलिहान रखकर अतिक्रमण कर रखा था। ऐसे में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी वाहन से खुदाई का कार्य शुरू किया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों और ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के साथ जमकर विरोध किया और झड़प हुई। 

Also Read : रायपुर मेकाहारा में लगी आग...ऑपरेशन थियेटर में तड़पता रहा मरीज, खिड़की काटकर किया गया रेस्क्यू

स्थिति को देखते हुए प्रतापपुर और खड़गवां पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने ग्रामीणों को वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल वन अमला अतिक्रमित किये गए भूमि को सुरक्षित करने में लगी हुई है। एसडीओ प्रतापपुर वन परिक्षेत्र आशुतोष भगत ने कहा कि हम यहां प्रतापपुर परिक्षेत्र के धर्मपुर सर्किल में स्थित गणेशपुर बीट के कक्ष क्रमांक 23 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं. यहां ग्रामीणों ने खलिहान बनाकर वन भूमि पर कब्जा कर रखा था. संज्ञान में आने पर वन विभाग की टीम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh