Also Read : रायपुर मेकाहारा में लगी आग...ऑपरेशन थियेटर में तड़पता रहा मरीज, खिड़की काटकर किया गया रेस्क्यू
स्थिति को देखते हुए प्रतापपुर और खड़गवां पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने ग्रामीणों को वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल वन अमला अतिक्रमित किये गए भूमि को सुरक्षित करने में लगी हुई है। एसडीओ प्रतापपुर वन परिक्षेत्र आशुतोष भगत ने कहा कि हम यहां प्रतापपुर परिक्षेत्र के धर्मपुर सर्किल में स्थित गणेशपुर बीट के कक्ष क्रमांक 23 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं. यहां ग्रामीणों ने खलिहान बनाकर वन भूमि पर कब्जा कर रखा था. संज्ञान में आने पर वन विभाग की टीम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।