Khabar Chhattisgarh

50 हाथियों का ग्रुप फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, रायगढ़ में उत्पात जारी

रायगढ़। जिले के खरसिया वन परिक्षेत्र में पिछले तीन दिनों से 49 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। हाथियों का यह दूसरा दल है। शाम ढलते ही हाथी किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शुक्रवार शाम को हाथी काफरमार गांव के पास आ गए। जिसकी वन विभाग निगरानी कर रहा है।

हाथियों का दल छाल रेंज से मांड नदी पार कर खरसिया वन परिक्षेत्र में पहुंचा था। दो दिनों से वे कभी मांड नदी के इस पार तो कभी उस पार डेरा जमाए हुए थे, लेकिन शुक्रवार को करीब 40 हाथियों का दल दिनभर काफरमार, कुरु और जोबी के जंगलों में रहा। जहां सूर्यास्त के बाद वे काफरमार गांव के पास खेतों में आ गए।

बताया जा रहा है कि, इसमें 5 नर, 22 मादा और 13 शावक हैं। वे रात में खेतों में उतरकर धान की फसल खाने के साथ ही पैरों से रौंद रहे हैं। इसके अलावा 9 हाथियों का एक और दल खरसिया के जंगल में विचरण कर रहा है। कभी-कभी दोनों दल एक ही झुंड में शामिल हो जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh