Khabar Chhattisgarh

दंतैल हाथियों की दहशत, डर गए स्थानीय लोग

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में फिर एक बार दंतैल हाथी की दहशत देखने को मिल रही है. शनिवार को कोरिया कॉलरी स्थित वार्ड क्रमांक 8 के पोखरी दफाई छठ घाट में जंगल की ओर से विचरण करते हुए दो दंतैल हाथी घुस आए. चिरमिरी नगर पालिका निगम के कोरिया कालरी स्थित पोखरी दफाई में शाम ढलते वक्त दो दंतैल हाथी जंगल के रास्ते मोहल्ले में घुस आए. दंतैल हाथी छठ घाट की ओर से होते हुए गहरे तालाब में चले गए. जब स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा तो हड़कंप मच गया. दतैल हाथियों के आने खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते हाथियों को देखने छठ घाट पर लोगों का हुजूम उमड़ गया. दंतैल हाथियों की आमद की सूचना स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और वन अमले को दी. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कोरिया और वन विभाग कोरिया कालरी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को दंतैल हाथियों के करीब न जाने की समझाइश देते हुए सुरक्षा के नजरिए से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh