Khabar Chhattisgarh

तेज रफ्तार में फर्ज निभाते शहीद हुए SI, आरोपी को लाते वक्त हादसे में गई जान

 


कोरबा– कोरबा के पाली थाना की पुलिस टीम कानपुर से एक दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही थी कि रास्ते में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में, वाहन के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से चालक ने गाड़ी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में पाली थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर विलायत अली (56 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि टीम के अन्य तीन सदस्य घायल हो गए।

घटना आज सुबह करीब 6 बजे घटी, जब पुलिस स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से कोरबा की ओर बढ़ रही थी। हादसे के समय वाहन की अगली सीट पर सब-इंस्पेक्टर विलायत अली बैठे हुए थे। तेज गति में चलते हुए अचानक गाड़ी के सामने एक कुत्ता आ गया। वाहन चालक ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी प्रयास में गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई और सब-इंस्पेक्टर अली की जान चली गई।

घटना गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम खंता के पास हुई, जिसमें आरक्षक नारायण कश्यप, शैलेंद्र कंवर, चालक करमू और सहायक गोपी कुमार को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल जीपीएम में भर्ती कराया।

घटना की जानकारी मिलते ही पाली पुलिस और कोरबा पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक एसआई विलायत अली को उनके सहकर्मी एक ईमानदार और निष्ठावान अधिकारी के रूप में जानते थे। उनकी असामयिक मृत्यु ने पूरे विभाग को हिला कर रख दिया है।

पाली पुलिस अब इस हादसे के बाद कड़ी सुरक्षा और संरक्षा के कदम उठाने पर विचार कर रही है। घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों और मृतक के परिजनों को दे दी गई है, और उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh