Khabar Chhattisgarh

इतवारी बाजार के मैदान में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा आक्सीजोन

 


रायगढ़ । इतवारी बाजार में अब आक्सीजोन बनाया जाएगा, इसके लिए पर्यावरण विभाग ने साढ़े 4 करोड़ रूपए जारी किये हैं, यहां पर करीब 10 करोड़ रूपए की लागत से आक्सीजोन बनाया जाएगा । इतवारी बाजार में 4.30 एकड़ जमीन है, वहां पर बड़े एरिया में पार्किंग एरिया, वन विभाग की संजीवनी शोरूम सहित कुछ दुकानें का भी निर्माण होंने के साथ बच्चों के लिए झुले, फन जोन, बुजुर्गों के लिए बैठने के लिए विशेष जगह, जॉगिंग पाइंट जैसे अधुनिक तरीके से ऑक्सीजोन का निर्माण किया जाएगा ।

बताया जाता हैं कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव ने इस संबंध में कलेक्टर रायगढ़ को साढ़े चार करोड़ रूपए जारी किये हैं। कलेक्टर ने इसके निर्माण के लिए हाऊसिंग बोर्ड को निर्माण एजेंसी बनाया जा रहा है, क्योंकि इसका पूरे प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग हाऊसिंग बोर्ड ने ही की है। इसका डिजाइन करने के लिए रायपुर के ऑक्सीजोन के कॉन्सेप्ट को भी कुछ महत्वपूर्ण बातों को कापी किया गया है। वहां पर वॉकिंग के लिए पर्याप्त जगह रहेगा। खाने पीने के लिए फूड जोन भी बनाया जाएगा, ओपन थियेटर जैसे कई तरह कॉन्सेप्ट के तहत निर्माण किया जाएगा। इसी तरह का निर्माण रायपुर में भी किया गया है, वहां पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम किया गया है। हर तरह की प्रजातियों के बड़े पौधे भी लगाए जाने की योजना पहले ही बना ली गई है।

जमीन मंडी बोर्ड की

इतवारी बाजार में जमीन वर्तमान में मंडी बोर्ड के अधीन है, हालांकि इस जमीन में पहले संजय मार्केट को अस्थायी तौर पर शिफ्ट करने की प्लानिंग थी। लेकिन मंडी बोर्ड ने जमीन देने से इंकार कर दिया था, इसलिए संजय काम्लेक्स की शिफ्टिंग इतवारी बाजार में नहीं हो सकी, अब इसमें आक्सीजोन बनाए जाने की योजना है। हालांकि रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी इस प्रोजेक्ट में खुद काफी रुचि ले रहे है। ऐसे में शासन स्तर पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

इसी मुद्दे को लेकर देर शाम को कलेक्ट्रोरेट में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के साथ हाऊसिंग बोर्ड के इंजीनियर, नगर निगम के आयुक्त और इंजीनियरों के साथ बैठक चलती रही । बताया जाता हैं कि फंड रीलिज होंने के बाद अब सारी बाधाएं दूर कर इसमें जल्द ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। जिसमें निर्माण कार्य जल्द किया जाएगा।

इतवारी बाजार शिफ्ट होगा !

बताया जाता हैं कि इतवारी बाजार में अब आक्सी जोन बनाए जाने के बाद अब हर रविवार में जो संडे मार्केट लगता है। वहा कहां पर लगेगा इस पर अब नई जगह की तलाश की जाएगी, क्योकि + इतवारी बाजार में साप्ताहिक बाजार में काफी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए आते है।

मध्यप्रदेश के समय में अविभाजित रायगढ़ आजादी के पहले से इस मैदान में इतवारी बाजार चला आ रहा है। अब इसके लिए नई जगह की इतवारी तलाश नगर निगम और प्रशासन के इसमें अफसरो को करनी होगी ।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh