Khabar Chhattisgarh

स्कूली बच्चों में कम्बल वितरण कर स्काई एलॉयज ने मनाया बाल दिवस

खरसिया: बाल दिवस के अवसर पर स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड के निदेशक श्री विकास अग्रवाल जी के निर्देशनुसार ग्राम कन्मुरा, टेमटेमा, सेंद्रीपाली के स्कूलों एवं कुकरीझरिया के आदर्श आदिवासी छात्रावास के छात्रों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सर्दी के मौसम में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और बाल दिवस को विशेष रूप से बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बनाना था।
स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने स्कूल प्रबंधन के सहयोग से यह वितरण समारोह आयोजित किया। कंपनी के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्रों को कंबल प्रदान किए गए। इस अवसर पर निदेशक विकास अग्रवाल जी सन्देश के माध्यम से कहा कि, “बच्चे हमारे समाज का भविष्य हैं, और उनकी देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य है। बाल दिवस जैसे विशेष अवसर पर कंबल वितरण का यह कार्य हमारे बच्चों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाने का एक छोटा प्रयास है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्दियों में कंबल वितरण बच्चों की जरूरत को पूरा करने का एक सराहनीय कदम है। प्रबंधन ने इस अवसर पर आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने का आश्वासन दिया और बाल दिवस का समारोह का समापन सफलतापूर्वक हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh