Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत, साथियों ने भागकर बचाई जान

 


रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी कि हमले से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। पूरा मामला धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज कमोशीनडांड बीट का है।

मिली जानकारी अनुसार रामपुर निवासी रमलू तिर्की अपने और साथियों के साथ फसल रखवाली करने खेत के पास गए हुए थे। वहीं मचान के पास सुबह आज करीबन 7:00 बजे हाथी ने दावा बोल दिया। जिससे भयभीत होकर अन्य लोग भाग खड़े हुए वहीं रमलू तिर्की को हाथी के चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को दिया गया है। वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंच गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh