Khabar Chhattisgarh

कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्यअतिथि महेश साहू ने किया


खरसिया : आज से ग्राम दर्री में त्रिदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुवा जो लगातार तीन दिवस तक चलेगी यह प्रतियोगिता जिसके मुख्यतिथि बतौर पहुँचे महेश साहू जी ,विधायक प्रत्याशी 2023 साथ में चपले मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटैल महामंत्री खेम साहू ,मनोज राठौर ,रमेश राठौर* गांव के वरिष्ठगणों की गरिमामयी उपस्तिथि में नारियल तोड़कर शुभकामना देते हुये फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुवात किये और उद्बोधन में *महेश साहू जी* द्वारा कहा गया कि 
"आदरणीय अतिथियों, खिलाड़ियों, और कबड्डी प्रेमियों,
मैं आपका स्वागत करता हूं इस कबड्डी प्रतियोगिता में, जो कि हमारे समुदाय की एकता और खेल भावना का प्रतीक है।
कबड्डी एक ऐसा खेल है जो हमें साहस, अनुशासन, और टीम वर्क की महत्ता सिखाता है। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच प्रदान करती है, बल्कि यह हमारे समुदाय को एक साथ लाने का एक अवसर भी है।
मैं इस प्रतियोगिता के आयोजकों और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।
मैं आप सभी दर्री ग्रामवासियो और समिति के सदस्यों में अध्यक्षता कर रहे रुधेन्द्र यादव उपाध्यक्ष गोपाल यादव कोषाध्यक्ष कान्हा राठिया सचिव संदीप डनसेना ग्राम वरिष्ठ रामनाथ राठिया,धनीराम सिदार,चंद्रप्रकाश डनसेना,श्याम कुमार यादव,राम चरण राठिया,गोपाल यादव,अशोक डनसेना,सुखराम निषाद
लखन सिदार,जय राठिया
रमेश राठिया जी आप सभी को धन्यवाद देते हुए। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि यह प्रतियोगिता हमें खेल की भावना और एकता का संदेश देगी।

धन्यवाद!"

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh