Khabar Chhattisgarh

CG में कड़ाके की ठंड की दस्तक जल्द : मौसम विभाग

रायपुर। देशभर में मौसम ने करवट बदल ली है। लगभग सभी हिस्सों में हल्की ठंड तो कहीं कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। लोग अपने आप को ठंड़ी हवाओं से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो यहां भी अब ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि, दिन में अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है।

बात करें मध्यप्रदेश के मौसम की तो यहां मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राजधानी भोपाल मे दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट आई है। सुबह धुंध का असर भी देखने को मिल रहा है। विजिबिलिटी रेट लगभग 2000 मीटर दर्ज की गई है।

विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 2 से 3 दिन के बाद राजधानी का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान भी जताया गया है। वहीं, बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो आज आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29.85 और न्यूनतम तापमान 17.24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 53% दर्ज की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh