छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से रायगढ़ विधानसभा के संभावित प्रत्याशी दबंग छत्तीसगढ़िया युवा हस्ताक्षर गोलू कलार
रायगढ़ || छत्तीसगढ़ियों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली छत्तीसगढ़ की एक मात्र छत्तीसगढ़िया संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने 2023 के विधानसभा चुनाव के रण में अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है , ऐसे में क्रांति सेना के सेनानियों के बीच सम्भावित प्रत्याशियों को लेकर बात चीत शुरू हो चुका है , कोर कमेटी लगातार हर विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं के कार्यशैली के ऊपर नज़र रखी हुई है पर इसी बीच खबर छत्तीसगढ़ ने रायगढ़ विधानसभा में छत्तीसगढिया क्रांति सेना के योग्य प्रत्याशी व क्रांति सेना के सेनानियों की पसंद की जानकारी के लिए एक पोल किया , और उस पोल में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना रायगढ़ के सेनानी व क्षेत्रीय मददाताओं की पहली पसंद के रूप में गोलू कलार ( शोभनारायण जायसवाल ) उभर के आ रहे हैं ,लिहाज हमारे पोल के हिसाब से यह कहना गलत नहीं होगा कि संगठन द्वारा अगर गोलू को मौका दिया जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को इसका भरपूर लाभ मिलेगा ।

