Khabar Chhattisgarh

यूट्यूब पर ब्यूटी टिप्स दे नाम कमा रहीं याशिका

File Photo 

ब्यूटी क्वीन के ब्यूटी टिप्स वाले यूट्यूब चैनल की कहानी

रायपुर !! यूट्यूब सोसल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग वीडियो के माध्यम से अपनी जीवनी अपनी कला और अपने रहन सहन सहित अपने किसी विशेष कला को  लोगों तक पहुचाने का काम करते हैं , और ऐसे ही प्रतिभावान यूटूबर्स व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की जीवनी उनकी संघर्ष के बारे मे हम आपको बताते हैं हमारे प्राइमटाइम शो टॉक शो में 


आज के हमारे प्राइम टाइम शो टाक शो में हमारे साथ बात चीत के मेहमान है अम्बिकापुर से याशिका बंसल जिनका यूट्यूब चैनल है याशिका बंसल के नाम से जिसमे 63 हजार सब्सक्राइबर है । याशिका अपने यूट्यूब चैनल के जरिये ब्यूटी , स्क्रीन केयर आदि की टिप्स अपने दर्शकों को देती हैं ।

देखिये याशिका के यूट्यूब जर्नी के बारे में....


 यूट्यूब के संघर्ष की कहानी शेयर करते याशिका    


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh