Khabar Chhattisgarh

वार्ड नं 4 पठानपारा के जर्जर अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के मांग को लेकर शिवसेना सौपा नगरपालिका CMO को ज्ञापन

आज खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव के नेतृत्व में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को वार्ड क्रमांक 4 

पठानपारा के अधूरे जर्जर सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के मांग को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने का मांग किया गया है ।




जल्द से जल्द यदि अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा नही किया गया तो खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की भी चेतावनी नगर पालिका को दी गयी है 


आगे की जानकारी देते हुए खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू ने बताया की पठानपारा एक मात्रा सड़क है खरसिया शहर आने का जिसमे रोजाना हजारो की संख्या में आसपास के गांववासी काम करने निजी समान लेने आते जाते है जिसमे रोड खराब होने की वजह उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है



 आगे पिंटू ने कहा कि नगरपालिका द्वारा जानबूझकर आमजनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है क्योंकि जहा रोड की स्थिति पूरी तरह से जर्जर खराब हो चुकी है वह से रोड को न बनाकर कही और से रोड को बना दिया गया है


 खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा पूर्व में भी नगरपालिका में आवेदन दिया जा चुका है पठानपारा, कब्रिस्तान के सामने व मदरसा स्कूल के सामने पूरा सड़क जर्जर खराब हो गया है पूरा पानी सड़क पर जमावड़ा हो जा रहा है जिससे आवाजाही में आमजनता को बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही हैं 

खरसिया शिवसेना अध्यक्ष ने  नगरपालिका CMO महोदय जी से विन्रम निवेदन करते हुए कहा कि शीघ्र ही अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जाए अन्यथा मांग पूरा न होने पर सड़क पर उतर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गयी है 




ज्ञापन देने गए शिवसैनिक पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष, कमलेश साहू विधानसभा उपाध्यक्ष, यादू साहू ब्लाक सचिव, लीलाधर यादव नगर उपाध्यक्ष,पंकज सिदार युवा नेता,राजू राठौर युवा नेता ,शिव पटेल युवा नेता, भविस शर्मा युवा नेता के साथ आदि शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh