Khabar Chhattisgarh

*अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए जूझ रहा लोरमी ब्लाक का नथेलापारा पंचायत दलदल में से निकलने को मजबूर है ग्रामीण*



लोरमी,,आजादी के बाद से नथेलापारा पंचायत के आश्रित ग्राम दाढीपारा  में पक्की सड़क नहीं बनाई गई है। पानी निकासी की सुविधा तो दूर बरसात के दिनों में ग्रामीणों का मुख्य रोड तक पहुंचने तक का रास्ता बंद हो जाता है। ग्रामीण गांव में रहते हुए भी बदहाली का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मगर अभी तक गांव में शासन व प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं दलदल में से निकलने को मजबूर हैं ग्रामीण दरअसल नथेलापारा  पंचायत का  दाढीपारा के लोग आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव में  पक्की  रोड नहीं होने से ग्रामीण प्रशासन की सेवाओं से वंचित रहकर दलदल में से निकलने को मजबूर हैं। बदहाली में जीवन व्यतीत कर रहे नथेलापारा पंचायत  के अश्रीम गांव दाढीपारा के  निवासी कई बार शासन व प्रशासन के अधिकारियों के पास समस्या को लेकर पहुंचे हैं, लेकिन विकास के नाम पर गांव शासन के नक्शे में कोसों दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त राजनैतिक लोग वादा करके चले जाते हैं, गांव के सरपंच ने भी चुनाव होने से पहले लोगों को भरोसा दिलाया था कि हम गांव में विकास लाएंगे.


लेकिन चुनाव के बाद भी हालत पहले जैसे ही बनी हुई है

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh