Khabar Chhattisgarh

गांवों में खुलेआम चल रहा सट्टा का अवैध कारोबार



पुलिस को जानकारी होने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई 
मुंगेली जिले के चिल्फी थाना के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लंबे समय से सट्टे का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है। अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई जा रही है। इस कारण क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है।

क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी-

क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। चिल्फी पुलिस अनुभाग के अंतर्गत आने वाले कई  गांवों में सट्टा चल रहा है कभी कभार एक-दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में किसी प्रकार की मुहिम को अंजाम नहीं दिया जाता है। इस कारण सट्टे की खाईवाल के हौसले बुलंद हैं। वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण के कारण इनका संचालन हो रहा है।



नजर चुराता प्रशासन- स्थानीय प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन ने भी आंखें बंद कर ली हो। लोरमी शहर के आसपास के गांवों में चल रहे अवैध कारोबार से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं और बर्बादी की कगार पर है।  चिल्फी थाना के आसपास के गांव जहां खुलेआम सट्टा चल रहा है, पुलिस  गांवों की तरफ नजर करना तो दूर की बात वे इस मामले से अनभिज्ञ ही बने हुए हैं। क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार से प्रशासन नजर चुरा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh