खरसिया।उच्च शिक्षा मंत्री एवं विधायक खरसिया उमेश पटेल जी अपने विधानसभा के खरसिया ब्लाक के सोनिया शक्ति केन्द्र बरगढ़ के बैठक में पहुँचे जहाँ पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में बरगढ़,लोधिया,ढीमानी,सरवानी,उल्दा पतरापाली,छोटेदेवगाँव,के कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक में मंत्री उमेश पटेल जी का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि श्री सुखदेव डनसेना जी, बीडीसी-अर्चनारामलाल सिदार,सरपंच-सुमित राठिया,बरगढ़ उपसरपंच-लखन पटैल,जितेश जायसवाल (युवा नेता कांग्रेस खरसिया),ज़िला पंचायत सदस्य-अवध पटेल जी,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता-धरम साहू,बीड़ीसी-गौतम राठिया,उल्दा सरपंच-छेदी राठिया,सरवानी सरपंच-गिरधर सिदार,एवं प्रत्येक गांव के तात्कालिक प्रमुख समस्याओं पर ग्रामवार चर्चा किये इसके बाद उपस्थित सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी समस्याओं को अपने विधायक को अवगत कराया तथा मौके पर ही निराकरण का प्रयास किये तथा मांगो पर शीघ्र कार्यवाही की बात कही। विधायक पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शक्ति केन्द्र बैठक के माध्यम से सभी गांव के लोग एक साथ एक स्थान पर बैठते हैं और आपस में बातचीत करते हैं तो इससे कार्यकर्ताओं में भी अपनापन बढ़ता है और एक पारिवारिक माहौल बनता है। हमारी यही कोशिश है कि सभी कार्यकर्ता एक परिवार की तरह रहें और अपने आस-पास का भी इसी तरह से ख्याल रखें। यही हमारी मुख्य पहचानी होनी चाहिए। पूरा खरसिया क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता एक ही परिवार के सदस्य है और हमसब मिलकर यहाँ के विकास के बारे में सोचते हैं और करते हैं। उन्होने रमन सरकार की नाकामी को गिनाया और कहा कि जो सरकार किसानों को 2100 रूपया समर्थन मूल्स और 300 रूपया बोनस के वादे से मुकरने वाली सरकार कहा। बीपीएल परिवार से बिजली बील लिया जा रहा है आम उपभोक्ता के बील को तीन गुना कर दिया गया जो सरकार धान बिक्री के समय किसानों को स्लेट पकड़ाया गया जिससे ऐसा लगता है जैसे किसान नहीं अपराधी हो। उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर जनजन तक पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरह से गैस सिलेण्डर के दाम को दोगुना कर दिया गया तथा सब्सिडी का अता पता नहीं है इन सब बातो को हमारे एक-एक कार्यकर्ता जन-जन तक पहुँचाये ंतो निश्चित रूप से प्रदेश की जनता रमन सरकार के कुशासन को समझेगी तथा सरकार के नाकामी को हमारे कार्यकर्ता आमजन तक पहुँचाने में कामयाब रही तो आम जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति और बढ़ेगा तो निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी जो किसान, मजदूर तथा बेरोजगारों के हितकर रहेगी।
