Khabar Chhattisgarh

ग्राम रक्सा पाली में धड़ले से बिक रहा महुआ शराब प्रेमियों को मिल रही एनएच रोड के पास शराब पढ़िए पूरी रिपोर्ट



@शेखर नायक , खरसिया || ग्राम रक्सापाली में एनएच के किनारे बिक रही है महुआ शराब आए दिन एक्सीडेंट  एन एच 49 में हो रही हैं इसके बावजूद वहा बेखौफ महुआ की शराब बिक रही है शराब प्रेमियों को आसानी से महुआ शराब उपलब्ध हो रही है एक तरफ जहां सरकार द्वारा अवैध बिक्री पर रोक है तो वही दूसरी तरफ बेखौफ होकर शराब परोसा जा रहा है आए दिन विवाद की स्तिथि उत्पन होती है और शराब पीकर लड़ाई झगडे की खबर सुनने को मिलती है जब शासन द्वारा अवैध बिक्री पर रोक है तो इनको किसकी पनाह है रक्सपाली के किनारे शराब को बेचा जाता है और न तो इनको कानून का भय होता है और न किसी अधिकारी का रोज यहां मदिरा प्रेमियों को शराब परोसा जाता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh