Khabar Chhattisgarh

विधानसभा निर्वाचन 2023 कलेक्टर ने कार्यों को समय-सीमा में सम्पन्न कराने नोडल अधिकारियों की ली बैठक*



*सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश*

मुंगेली / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यो के निर्धारित समय-सीमा में सम्पादन करने हेतु समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत इलेक्शन मोड में आकर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसलिए सभी नोडल अधिकारी आज से ही अपने कार्य में गंभीरता से जुट जाएं तथा अपने दायित्व संबंधी प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्री आदि समय पर उपलब्ध करा लें। जिससे निर्वाचन कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने चुनाव से जुड़े अभी तक किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित करने, रूट-चार्ट, नेट कनेक्टिविटी, 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग कराने, नियंत्रण कक्ष के लिए स्थान चिह्नित, स्ट्रॉग रूम व्यवस्थित करने, प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुिक्त संबंधी जानकारी दी। सभी नोडल अधिकारियों ने अपने दायित्वों का बारी-बारी से जानकारी दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, डीएफओ श्री सत्यदेव शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh