Khabar Chhattisgarh

बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगी दूसरी सूची

ऐसी चर्चा है कि 28 सितम्बर को दोनों परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद ही भाजपा की दूसरी सूची आएगी ।

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची का इंतजार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ-साथ लोगों को भी है । ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि परिवर्तन यात्रा के शुरू होने के पहले भाजपा की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी, लेकिन अब इसके आसार कम नजर आ रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि 28 सितम्बर को दोनों परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद ही भाजपा की दूसरी सूची आएगी ।

इसको लेकर कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी पर तंज कस रहे हैं । संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का पहले प्रत्याशियों की घोषणा करने का प्रयोग फेल हो गया है । पहली सूची जारी करने के बाद जिस तरह से सभी जगह से विरोध के स्वर उठ रहे हैं उसे भारतीय जनता पार्टी डर गई है । यही वजह है कि अब परिवर्तन यात्रा के दौरान दूसरी सूची जारी करने का रिस्क नहीं लेना चाहती ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh