Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ में फिल्मी स्टाइल में हुई बैंक रॉबरी

रायगढ़ || रायगढ़ से एक बड़ी खबर निकल की आ रही है जहां फिल्मी स्टाइल में लुटेरे एक्सिस बैंक के अंदर चेहरे पर नकाब पहन कर घुसे और उन्होंने बैंक मैनेजर को कमर के उपर चाकू से वार किया जहां लुटेरे कितने रुपए को लेकर फरार हुए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए लूट कर फरार हैं । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ SSP और TI कोतवाली की टीम मौके पर मौजूद है । 

वहीं लुटेरों को पकड़ने के लिए जिला बार्डरों पर पुलिस द्वारा कड़ी छानबीन की जा रही आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी की जा रही है ।

देखें घटना की सी सी टी वी फुटेज









Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh