Khabar Chhattisgarh

चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का वीडियो नोटों के बंडलों के साथ हुआ वायरल…

ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर… 

 चंद्रपुर:- जांजगीर-चांपा जिले के चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक सोफे पर बैठे पानी पीते हुए दिख रहे। वहीं एक व्यक्ति नोटों की बंडल के साथ बेड पर बैठा नजर आ रहा है। जबकि एक व्यक्ति बोल रहा है कि….एसोसिएट के नाम से सर…। आवाज क्लियर नहीं है। हालांकि यह वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं है इस इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश भाजपा महामंत्री और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है।उन्होंने लिखा है कि ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव। *अपने आप को गरीब और बेचारा के रूप में प्रस्तुत करते हैं। विधायक बनने से पहले वे गरीब थे भी। बाप दादा और खुद बैल चराते भी थे, जैसा कि वे खुद भी दावा करते हैं। लेकिल सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिए सामने रखे नोटों की गड्‌डी.. कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रह गई है। पूरे कांग्रेस के सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ को 5 साल जमकर लूटा है। कांग्रेसी भ्रष्टाचार की संस्कृति और माफियाराज…फ्लाईएश, रेत, कोयला, शराब…सब में है माफियाराज।* देखे वीडियो






 

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh