Khabar Chhattisgarh

पी एम मोदी के रायगढ़ दौरे के पहले ही कार्यकर्ताओं में मतभेद , क्या पी एम के कार्यक्रम को विफल कराने में लगे हैं पार्टी के विभीषण ?

रायगढ़ || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 14 सितम्बर को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है जंहा पी एम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे पर पी एम के कार्यक्रम के पहले ही भाजपा नेताओं में आपसी मतभेद नज़र आ रहा है । एक और पार्टी के प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता जहां कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी पूरी शक्ति झोंक दे रहे वहीं दूसरी और पार्टी के कार्यकर्तों में ही तालमेल नहीं बैठ पा रहा । सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रहा है , जिसमे भाजपा के सुपा मण्डल के कार्यकर्ता खीरसमंदर साव द्वारा स्वय को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मुक्त करने की बात कही गयी है । देखें वायरल तस्वीर 👇

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh