Khabar Chhattisgarh

शक्ति केंद्र की बैठक में खरसिया विधान सभा के चपले मंडल के ग्राम लोढ़ाझर में पहुँचे महेश साहू जी

आज ग्राम लोढ़ाझर में मुरा,भूपदेवपुर,कुर्रुभाठा शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों की शक्तिकेंद्र की बैठक रखी गई थी जिसमे खरसिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश साहू जी पहुँचे जहाँ लोढ़ाझर में जनसैलाब के साथ देवी स्वरूपा माताओ ने व गांव के वरिष्ठ जन युवा साथियों ने महेश साहू जी का स्वागत बाजे गाजे व पुष्पगुच्छ व मस्तक में जीत का तिलक लगाकर किये। बैठक में सभी पदाधिकारियो से रूबरू होकर कार्यक्रम की जानकारी लिए वही महेश साहू जी को अपना प्रत्याशी पाकर जनताओं में ख़ुशी की लहर देखने को मिला  क्षेत्र की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओ से मिलने और पार्टी की दिशा को प्रगति देने और विधान सभा में अग्रणी होकर काम करने की शक्ति व गति प्रदान करने हेतु दिशा निर्देश किये शक्तिकेंद्र की बैठक मे समिल्लित होकर कार्यकर्ताओ को समबोधित कर मोदी जी की  समस्त योजनाओ को जनताओ के बिच रखे जिसमे प्रधान मंत्री आवास योजना जिसे कांग्रेस सरकार ने रोक रखी है,नल जल योजना जो हर घर जल पहुचाने का काम किया गांव गांव में बिजली की सुविधा दिलाना माताओ के लिए गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना जनधन योजना जो पुरे भारत के लिए बहुत ही कामगर साबित हुई है जिसे महेश साहू जी ने जनताओ के बिच रखे और यह सभी योजनाओ को देश हित के लिए सर्वोपरि समझ कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के खरसिया विधान सभा से महेश साहू को कमल छाप में वोट  देकर प्रचंड बहुत से विजयी बनाने का निवेदन कर समस्त कार्यकर्त्ता बंधू व ग्रामीणो के साथ कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् गांव के जनताओं से घर घर पहुँच कर माताओ और बुजुर्गो से जनसम्पर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किये।






Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh