खरसिया। तहसील अधिवक्ता संघ खरसिया द्वारा राज्य स्तरीय आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर खरसिया न्यायलय सहित सभी राज्य न्यायालयों में कार्य से विरत रहे। खरसिया अधिवक्ता संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता सुरक्षा कानून, अधिवक्ता की मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख सहायता और अधिवक्ताओं के लिए सामूहिक बीमा की मांग की गयी है। अधिवक्ताओ के द्वारा कई बार मांगपत्र के माध्यम से मांग किया जा चूका है । परंतु आज तक कोई निर्णय नही होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। आज अधिवक्ता अपने मांगो को पूरा करवाने के लिए न्यायालय में उपस्थित नहीं दिए।जिसमे अधिवक्ता संघ खरसिया के अध्यक्ष देवनारायण राठौर,उपाध्यक्ष आर एम शेख,एम एच सबरी,रूपेंद्र जायसवाल, झुलसाय यादव,भोगीलाल यादव, रामखिलावन जायसवाल, युगल किशोर वैष्णव, टिकेश डनसेना, सुमीत रावलानी,जगन्नाथ मिश्रा,धर्मेंद्र डनसेना, चंद्रकांत वैष्णव,शुभम अग्रवाल,मन्थिर दास महंत, हरिशंकर राठौर, सुदेश राठौर, आर डी बघेल,एस बी जांगड़े,अनिता पटेल,सना साबरी,अंकिता यादव एवं अन्य सभी अधिवक्ता गण शामिल थे।
अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग को लेकर खरसिया अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
byKhabar Chhattisgarh
-
0
