Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ के ऐतिहासिक जन्माष्टमी पर्व और झूला उत्सव को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान…..

   रायगढ़ । आने वाले दिनों में रायगढ़ के प्रसिद्धि प्राप्त जन्माष्टमी पर्व एवं झूला उत्सव के दौरान जिला मुख्यालय में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा शहर के कुछ प्रमुख मार्गो में डायवर्सन पॉइंट, पार्किंग स्थलों को चिन्हांकित किया गया है । साथ ही कुछ स्थानों को चार पहिया, दो पहिया और ऑटो पार्किंग के लिए प्रतिबंधित किया गया है । यातायात पुलिस द्वारा “रूट ले आउट” मीडिया के माध्यम से साझा कर उत्सव के दौरान 5 सितंबर से 9 सितंबर तक  गणमान्य नागरिकों तथा श्रृद्धालुओं को वन वे का पालन करने, वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर किए जाने की अपील किया जा रहा  है ।  


👇🏻 रूट  ले आउट,  डायवर्सन पॉइंट, पार्किंग स्थल और  प्रतिबंधित स्थल की जानकारी-




Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh