खरसिया/ भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक,भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे देश में शिक्षक दिवस रुप में मनाते आ रहें है।
वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।
यह दिन हमारे शिक्षकों को समर्पित है, उन गुरुओं को जिन्होंने हमें ज्ञान, समझ और आत्म-समर्पण की महत्वपूर्ण मूल्यों को सिखाया। शिक्षक वो मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने हमें न सिर्फ पढ़ाया है, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पाठ सिखाए हैं। गुरू बिना हमारा जीवन ही अधूरा है।
शिक्षकों के त्याग,योगदान को सम्मान दिखाने के लिए पूरे देश के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग संस्थान, ट्यूशन्स, कोचिंग इंस्टीट्यूट में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की श्रद्धांजलि व आभार व्यक्त कर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
गुरुओं और शिष्यों के लिए आज का दिन बेहद खास है, आज खरसिया विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी महेश साहू ने अपने हृदय की गहराई से गुरुजनों का सम्मान के लिए सभी शिक्षक, गुरुजनों को खरसिया के राम जानकी मंदिर में आमंत्रित कर सभी शताधिक गुरुजनो को तिलक चंदन लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, शाल व श्रीफल भेंटकर, चरण स्पर्शकर उनका आशीर्वाद लिया एवं साथ में हमारे भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता ,गोपाल शर्मा , कमल गर्ग ,दिनेश गवेल,नरेश पटेल ,जय प्रकाश पटेल, सनत नायक, पालू राठौर, सतीश अग्रवाल, पुरषोत्तम पटेल व अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की गरिमामई उपस्थिति रही एवं खरसिया विधानसभा के सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
