रश्मि सिंह बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक चुनी गई है। उनका जन्म 1 जून 1964 को हुआ है। उन्होंने बीएससी बायो एलएलबी (गोल्ड मेडलिस्ट) एवं एलएलएम पीएचडी की डिग्री ली है। वे अधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भी हैं। 2020 में उन्हें संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन बनाया गया है। उन्होंने छजका के संतोष कौशिक और भाजपा की हर्षिता पांडे को चुनाव में हराया है।
विधायक रश्मि सिंह का जीवन परिचय
byKhabar Chhattisgarh
-
0