Khabar Chhattisgarh

ग्राम बड़े जामपाली में संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन जिसमे आज भारी संख्या में माताओं ने कलस यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने और गांव वालो द्वारा द्वार में कलस रखा गया और सहयोग किया गया



ग्राम बड़े जामपाली में आज नायक परिवार के अग्निकुमार नायक द्वारा संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो की सात दिनों तक श्रद्धालुओं द्वारा रस पान किया जाएगा जिसमे कथा वाचक द्वारा भक्ति का संचार किया जाएगा आज नायक परिवार और समस्त ग्राम वासियों द्वारा सहयोग किया गया और कलस यात्रा का आयोजन किया जिसमे गांव के माताओं और आस पास के माताओं बहनों द्वारा कलस यात्रा में शामिल होकर भारी संख्या में माताओं ने भाग लिया और गांव के द्वार में कलस रख कर सहयोग किया गया और नदी से जल भर कर कलस यात्रा किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh