Khabar Chhattisgarh

23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में झगरपुर की बालिकाओं का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूंगा 



लैलूंगा । वर्तमान में शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेल विधा का आयोजन किया जा रहा है। अंडर 17 खो-खो बालिका व बालक वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई में दिनांक 1.9.23 से 4.9.23 तक आयोजित किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर टाइप थ्री व सेजस हिन्दी माध्यम झगरपुर की 7 बालिकाएं बिलासपुर संभाग की टीम में शामिल रहीं। उन बालिकाओं के नाम हैं,दिव्या राउत, देवेश्वरी राठिया, प्रज्ञा चौहान, काजल तुरी, चंचल यादव, ममता सिदार व खुश्बू टोप्पो आदि।




टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल कर बिलासपुर संभाग के साथ साथ अपने जिले, विकास खण्ड व स्कूल का नाम रौशन किया है। बालिकाओं की इस उपलब्धि का श्रेय कोच सुश्री नीरावती मिंज, बजरंग बारिक, धनंजय सिंह व अरविन्द मिंज का बहुत बड़ा योगदान है। इनकी लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर लैलूंगा खेल के क्षेत्र में अपने जिले और विकास खण्ड का नाम रौशन कर रहा है। बालिकाओं की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी बरनाबस बाखला, जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र चौधरी, एपीसी भुपेंद्र पटेल भुनेश्वर पटेल, सहायक क्रीड़ा अधिकारी जीवन लाल नायक, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा नेवास लकड़ा, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शेखर सिंह राजपूत विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक अरविन्द राजपूत संकुल प्राचार्य डी एस सिदार परमानन्द बंजारे एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh